नाहन / अंजू शर्मा : पांवटा साहिब उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंजौली में वीरवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माता सरस्वती प्रतिमा की स्थापना की गई। और भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर माता की मूर्ति पूजन व गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. मोही राम ने की। उन्होंने कहा कि इस शुभ दिन पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूरे राज्य भर में धूमधाम से पूजा की जाती है। सभी ने मिल कर माता सरस्वती कि पूजा अर्चना की। जगह-जगह पर मां सरस्वती की छोटी-बड़ी सुंदर प्रतिमा स्थापित की जाती है, और सभी विधिवत माता सरस्वती की धूमधाम से पूजा अर्चना करते दिखते हैं।
प्रधानाचार्य डॉ. मोही राम ने कहा कि स्कूल के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों द्वारा 74वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोत्सव व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक सहित विद्यार्थियों ने तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि उन स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका को हमेशा याद रखना चाहिए, जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें कुछ अधिकार दिए है, लेकिन हमारा कर्तव्य भी है कि देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें।
वही, प्रधानाचार्य ने कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर स्कूल के अध्यापकों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों तथा लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. मोही राम, स्कूल प्रबंधन समिति ग्राम पंचायत प्रधान, शिक्षक दिप ठाकुर, एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
Leave a Reply