सोलन, 25 जनवरी : भारत एक प्राचीन लोकतांत्रिक देश के रूप में जाना जाता है, जहां संसदीय प्रणाली को अपनाया गया है। यह बात बुधवार को यहां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल ने कही। ज़फ़र इकबाल ने मतदाताओं को लोकतांत्रित परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका होती है तथा हर मतदाता को राष्ट्र विकास में भागीदारी के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने मतदान के अधिकार के प्रति अधिक से अधिक जागरूक रहते हुए आम जनता को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला में युवा एवं भावी मतदाताओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे मत पत्र बनाने एवं मतदान करने के लिए सभी को प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र के विकास की सीढ़ी हैं तथा युवाओं को लोकतंत्र में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। युवा मतदाता सभी उम्मीदवारों के चयन के माध्यम से मजबूत, स्वस्थ, ईमानदार तथा पारदर्शी राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए आशा जताई कि हिमाचल आने वाले समय में विकास के सभी क्षेत्रों में देश को राह दिखाएगा।
इस अवसर पर 12 नए पंजीकृत मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए, जिन्हें अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बेहतरीन कार्य करने वाले बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का संदेश तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रमोचित गीत ‘मैं भारत हूं’ को वर्चुअल माध्यम से दिखाया गया।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा, एचएएस परिवीक्षाधीन अमन, तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर, नायब तहसीलदार दीवान सिंह, अधीक्षक राजेश शर्मा सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a Reply