सुंदरनगर, 25 जनवरी : हिमाचल में नशा तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने हरियाणा के एक व्यक्ति से 812 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम देर शाम चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी। आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मनाली से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस ( PB 65 AT1682) से एक व्यक्ति से 812 ग्राम चरस बरामद हुई।
वहीं, आरोपी की पहचान मनदीप दहिया (32) सुपुत्र राजेंद्र दहिया गांव रोहाना डाकघर एवं तहसील खखोदा जिला सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply