शिमला, 24 जनवरी : आजादी के अमृत महोत्सव पर उमंग फाउंडेशन द्वारा जनशक्ति युवामण्डल गुम्मा के साथ मिलकर गुम्मा नोटिखड़ में सडक के साथ लगते जंगल में केंथ व जडेंथ के फलदार पौधे लगाए गए।
उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया की उमंग फाउंडेशन प्रति वर्ष बरसात के मौसम में भी देवदार व अन्य सदाबहार प्रजातियों के पौधे शिमला ग्रामीण के जंगलों में लगाते हैं। इस वर्ष सर्दी के मौसम में लगने वाले फलदार पौधे लगाए गए हैं। इन पौधों से जहां पर्यावरण संरक्षण होगा, भूमि कटाव में रोक लगेगी तथा इन पौधों के फलों से जंगली जानवरों व पंछियों को आहार भी प्राप्त होगा।
पौधरोपण कार्यक्रम में जनशक्ति युवा मण्डल के प्रधान खेम राज वर्मा, उमंग के सदस्य उदय वर्मा, अंकित वर्मा, हर्ष वर्मा व ग्राम पंचायत मशोबरा के वार्ड सदस्य धर्मपाल ने सहयोग किया। उमंग के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया की अभी अन्य जगह भी जंगलों में फलदार पौधे लगाए जाएंगे।
Leave a Reply