सोलन, 21 जनवरी : नालागढ़ के जोघों के समीप पुलिस ने कार में सवार तीन युवकों से 10.15 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम व नालागढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्वारघाट मार्ग पर जोघों में रात के समय नाके के दौरान ऑल्टो कार में सवार 3 युवकों से 10.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान नरेश कुमार निवासी भरमाना, कृष्णु राम निवासी भरमाना और लछमन निवासी भराड़ीघाट के तौर पर हुई है।
डीएसपी मानवेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीबीएन पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है जिसके चलते समय-समय पर बीबीएन पुलिस द्वारा नाके व पेट्रोलिंग करवाई जाती है। चिट्टे समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया की पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply