केलांग, 18 जनवरी : जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत 18 जनवरी से 24 जनवरी तक बालिका सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। केलांग मुख्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एसडीएम प्रिया नागटा ने बुधवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू करने के उपरांत उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई।
शपथ दिलवाने के उपरांत उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को ग्राम पंचायत अपर केलांग में विशेष ग्राम सभा में महिला सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें बाल संरक्षण योजना के तहत बालिकाओं के कौशल विकास के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। बेटी बचाओ स्टिकर के माध्यम से भी संदेश दिया जाएगा।
20 जनवरी को स्कूलों में लड़कियों को खेलों में बढ़ावा देने को लेकर केंद्रीय विद्यालय केलांग में पोस्टर प्रतियोगिता,पेंटिंग, नारा लेखन की प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। 23 जनवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर सामुदायिक बैठक का आयोजन विश्रामगृह केलांग में किया जाएगा। बैठक में टॉक शो, स्वास्थ्य एवं पोषाहार, कन्या भ्रूण हत्या रोधी अधिनियम के बारे में भी बताया जाएगा।
24 जनवरी को जनजातीय संग्रहालय हॉल में समापन अवसर पर स्थानीय सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के हेतु सम्मानित किया जाएगा और पौधारोपण कार्य भी किया जाएगा।
Leave a Reply