चंबा, 17 जनवरी : जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा जिला में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 18 से 24 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य लिंग दर में सुधार लाना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना, लड़कियों की शिक्षा की निरंतरता को बनाए रखना और मासिक धर्म के बारे में जागरूक करना है।
उन्होनें कहा कि किसी वजह से स्कूल छोड़ चुकी लड़कियों को दोबारा स्कूल में दाखिला दिलवाने के लिए प्रेरित करना और आत्मनिर्भर कैसे रहे इस विषयों पर भी जानकारी मुहैया करवाई जाएगी l इसके लिए जिला की समस्त आंगनबाडी केंद्रों और सशक्त महिला केंद्रों के और वृत्त सुपरवाइजर के माध्यम से बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का व्यापक रूप से प्रचार- प्रसार किया जाएगा।
Leave a Reply