प्रदेश सरकार ने 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को दिया तोहफा
चंबा,16 जनवरी : सदर विधायक नीरज नैय्यर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अपने वायदे के अनुरूप कर्मचारियों की चिरलंबित मांग को पूरा करते हुए प्रदेश मंत्रिमंडल की प्रथम बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लिया गया निर्णय ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के करीब 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को नववर्ष और लोहड़ी पर तोहफा दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली का वायदा कांग्रेस पार्टी द्वारा लोगों को दी गई 10 गारंटियों में शामिल था। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये सहायता राशि उपलब्ध करवाने की दिशा में भी सरकार द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए एक सब कमेटी गठित की है।
सब कमेटी योजना का प्रारूप बनाकर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ताकि इसे जल्द लागू किया जा सके। इसके साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए भी सब कमेटी गठित की गई है जो एक माह में अपनी रिपोर्ट सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगी। विधायक नीरज नैय्यर ने चंबा की समस्त जनता की ओर से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का दिल से आभार व्यक्त किया है।