सुंदरनगर,15 जनवरी : मंडी जिला सुंदरनगर महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय के खेल मैदान में रविवार को डिपार्टमेंटल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को अपना शुभ संदेश दिया।
बता दें कि इस डिपार्टमेंटल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेशभर की 15 टीमें भाग ले रही है। इस मौके पर सोहनलाल ठाकुर ने अपने संबोधन में खिलाड़ी को खेल भावना से खेलने का आग्रह किया। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि युवा खेलों के माध्यम से ही नशे से दूर रह सकते है। खेल की कोई उम्र नहीं होती। खेलों में रुचि रखने वाला किसी भी उम्र में खेलों में हिस्सा ले सकता है।
Leave a Reply