शिमला,12 जनवरी : गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ खण्ड मशोबरा की आम सभा का आयोजन बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुफरी में किया गया। जिसमें मशोबरा खंड की वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से नरेश शर्मा को अध्यक्ष, चुन्नी लाल को उपाध्यक्ष, शीला देवी को उप प्रधान, यमुना दत्त शर्मा को महासचिव, प्यारे लाल को सचिव, गुलाब सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा मान सिंह को प्रबंध सचिव, ओमप्रकाश शर्मा को मुख्य सलाहकार, सेवक राम को कानूनी सलाहकार, अजीत सिंह को कार्यालय सचिव, बीना देवी को प्रेस सचिव और नरेंद्र ठाकुर लेखकार चुने गए।
इस मौके पर जिला शिमला गैर शिक्षक महासंघ के महामंत्री दयानंद शर्मा तथा शिमला (शहरी) के महामंत्री नरेश शर्मा भी मौजूद रहे। नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा व महासचिव यमुना दत्त शर्मा द्वारा खण्ड के समस्त गैर शिक्षक कर्मचारियों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि महासंघ की मांगों को समय समय पर सरकार के समक्ष रखा जाएगा।
Leave a Reply