कुल्लू, 12 जनवरी : जिला के निरमंड उपमंडल में एक वाहन से 26 पेटियां देसी शराब बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि देव ढांक के पास वाहन में अवैध शराब ले जाई जा रही है। जिसके आधार पर पुलिस ने निरमंड उपमंडल के पास नाका लगाया और वाहन को चैकिंग के लिए रोका। चैकिंग करने पर वाहन से 26 पेटियां अवैध शराब की बरामद की गई।
पुलिस ने जब वाहन में बैठे चालक तकल राज और कृष्ण कुमार से इसके दस्तावेज मांगे तो उनके पास इससे संबंधित कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं था। ऐसे में पुलिस ने शराब और बीयर की पेटियों को कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply