रिकांगपिओ, 10 जनवरी : सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल पूह पदमा छोडूप ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी पूह-काजा फीडर की मरम्मत कार्य के चलते इसके तहत आने वाले गांव पूह, डूबलिंग, नमज्ञां, शिपकिला, हंगरंग वैली तथा स्पीति खंड में 11 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जन साधारण से सहयोग की अपील की है।
Leave a Reply