रिकांगपिओ, 04 जनवरी : जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ जिला किन्नौर के प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में दाखिले हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिला में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत समस्त पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 31 जनवरी 2023 तक भर सकते है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा दिए गए लिंक https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration के माध्यम से कर सकते है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार्य होगा।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता की जन्म तिथि 01 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच में होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी जिला किन्नौर का वास्तविक निवासी हो तथा जिला के सरकारी विद्यालय अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2022-23 में पांचवी कक्षा में अध्ययनरत हो।
प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि अधिक जानकारी एवं सहायता हेतु प्राचार्य के दूरभाष नंबर 9816443909, 8630856068 या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply