किन्नौर, 03 जनवरी : नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी विक्रम बिष्ट ने युवा मंडलो को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों से हमारे जीवन में अनुशासन आता है। खेल हमारे शारीरिक बल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है।
इसके उपरांत डी आई सी किन्नौर के एक्सटेंशन अधिकारी पदमराज ने युवाओं को स्वरोजगार हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया।
उल्लेखनीय है कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 40 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा, लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक केवल गिरी,अंकित, दर्शन,प्रवेता, ललित, रवीना, आर्यन व अन्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply