धर्मशाला, 30 दिसम्बर: जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जिला कांगड़ा में पहला दौरा ऐतिहासिक होगा। परिधि गृह धर्मशाला में मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जनवरी के पहले हफ्ते में विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में होना तय है। इसी दौरान कांगड़ा की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए एक भव्य जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा। केवल पठानिया ने कहा कि जिला कांगड़ा बड़ी उत्सुकता से मुख्यमंत्री के स्वागत की प्रतीक्षा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम और विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ एक बैठक रखी गई है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा और वे स्वयं उपस्थित रहेंगे।
Leave a Reply