हमीरपुर, 29 दिसंबर : आयुष विभाग हमीरपुर के सौजन्य से राजकीय आयुष स्वास्थ्य केंद्र धनेड में वीरवार को एक दिवसीय बहू विशेषज्ञ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी हमीरपुर डॉ. देशराज वर्मा उपस्थित रहे।
वहीं इस शिविर में लोगों को आयुष व आयुर्वेदिक चिकित्सा के बारे में भी अवगत कराया गया। वहीं शिविर में 161 लोगों ने भाग लिया व अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
वहीं विभाग की ओर से लोगों को मुफ्त दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंदा चोपड़ा , डॉक्टर बलविंदर सिंह , डॉक्टर गौरव चोपड़ा , डॉक्टर राधना कुमारी, डॉक्टर अंकुश सहगल, डॉक्टर कुलभूषण चौहान व दीपिका शर्मा, अमित कुमार, राजीव कुमार उपस्थित रहे। इस दौरान 36 रोगियों की शुगर की जांच भी की गई।