मंडी, 26 दिसंबर : खेल कूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मंडी के पंडोह स्थित नोबल इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सोमवार को स्कूल की नर्सरी कक्षा से लेकर 10वी कक्षा तक के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमे लेमन रेस, 50 मीटर व 100 मीटर रेस, रस्सा कसी, लॉन्ग जंप, हाई जंप, थ्री लेग रेस, आदि कई मनोरंजक खेलें करवाई गई। जिसमे छोटे छोटे बच्चो ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के उप प्रधानाचार्य ललित कुमार पठानिया एवं स्कूल के डीपी विपिन कटवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिन्होंने हरी झंडी दिखा कर खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को आशीर्वाद भी दिया और एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता पर बधाई भी दी।
नोबल स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीत किरण ने बताया कि स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर के तहत उनका स्कूल आए दिन पढ़ाई के साथ साथ बच्चो की खेलकूद प्रतियोगिता करवाता रहता है। बच्चो का खेलो में रुचि होना बहुत जरूरी है जिससे इनका शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
प्रधानाचार्य ने कहा की स्कूल प्रबंधन का यही प्रयास रहता है की स्कूल के सभी बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी अपने टेलेंट को आगे लाएं और उन्हें एक मंच प्रदान किया जा सके।