कांगड़ा, 25 दिसंबर : क्षेत्रीय रोज़गार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेन्स सर्विसेज़ (इंडिया) लिमिटेड , RTA जहबोला , बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 150 पदों की भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इच्छुक अभियर्थी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास व आयु सीमा 21 से 37 वर्ष रखी गई हैI कंपनी द्वारा आवेदको को वेतनमान रुपये 14500/-18000/- प्रतिमाह दिया जाएगा। कार्यस्थल सोलन, शिमला, ऊना, बद्दी, परमाणू व चंडीगढ़ रहेगा। इच्छुक अभियार्थी जिसकी ऊंचाई 168 सेंटीमीटर से अधिक हैं।
अभियर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता की प्रतिलिपिओं सहित दिनांक 27 दिसंबर 2022 को सुबह 10:00 बजे उप रोज़गार कार्यालय पालमपुर व 28 दिसंबर 2022 को उप रोज़गार कार्यालय कांगड़ा में उपस्थित होकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार में भाग ले सकते है। इस साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8558062252 पर संपर्क
कर सकते है।
Leave a Reply