चैलचौक, 23 दिसंबर : मंडी जनपद के चैलचौक में स्थित अभिलाषी हॉस्पिटल में ऑपरेशन सुविधा शुरू कर दी गई है। हॉस्पिटल में आयुष्मान और हिम केयर कार्ड धारकों के लिए लगभग सभी सुविधाएं निशुल्क दी जा रही है। अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष प्रकाश ने बताया कि यह सुविधा हिमाचल के सभी नागरिकों को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में मरीजों के ऑपरेशन के साथ उनके खाने और रहने आदि की सुविधा भी निशुल्क दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभिलाषी हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में गरीबों को कम से कम खर्चे में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि पिछले कल अभिलाषी हॉस्पिटल में कासिम निवासी करसोग का पथरी का ऑपरेशन किया गया, जिसमें एक 19 और एक 17 एमएम की पथरी को निकाला गया। उन्होंने बताया कि कासिम का ऑपरेशन हिम केयर कार्ड के अंतर्गत किया गया और कासिम को हॉस्पिटल की ओर से खाने और रहने आदि सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।
डॉक्टर मनीष ने बताया कि अभिलाषी हॉस्पिटल में सभी प्रकार के ऑपरेशन केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत निशुल्क किए जा रहे हैंं। उन्होंने कहा कि अभिलाषी हॉस्पिटल चैलचौक में ऑपरेशन की सुविधा शुरू होने से आसपास के लोग अब दूर के अस्पतालों में कई दिनों के चक्कर काटने से बच जाएंगे।