चंबा, 22 दिसंबर : जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा पंचायत घर सुंडला (उप रोजगार कार्यालय सुंडला) में 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 260 सिक्योरिटी गार्ड के पद भरे जाएंगे।
मासिक वेतन 12,000 से 26000 दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता 10वीं ,12वीं ,ग्रेजुएट है। इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, व बायोडाटा लेकर उप रोजगार कार्यालय सुंडला में 26 दिसंबर को तथा 27 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
Leave a Reply