हमीरपुर, 20 दिसंबर : थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर भूपल गांव में सड़क किनारे चल रहा एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया, जिसे नादौन में प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर रैफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार भूपल गांव निवासी विपिन कुमार पुत्र रोशनलाल सड़क किनारे चल रहा था। ट्रक (HP 674394) के चालक पंकज कुमार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद विपन वहीं गिर पड़ा जिसे आसपास के लोगों ने नादौन अस्पताल पहुंचाया। वहीं ट्रक चालक टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया, जिसे सूचना मिलने पर पुलिस ने नादौन के बस अड्डा पर गिरफ्तार किया।
आशंका जताई जा रही है कि चालक शराब के नशे में था, और पूरा ट्रक लकड़ी से लदा था। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।