ऊना, 17 दिसंबर : चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के तहत समनोली बाईपास के समीप स्थित झुग्गियों में अग्निकांड का मामला सामने आया है। आग इतनी भयानक थी कि कुछ मिनटों में ही फैल गई।
गनीमत यह रही कि इन झुग्गियों के अंदर कोई भी प्रवासी नहीं था। हादसे के समय झुग्गियां खाली थी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा, लेकिन इस पर काबू पा लिया गया।
वहीं आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान होने से बचा लिया गया है। फायर ब्रिगेड पोस्ट इंचार्ज शंकर दास ने बताया कि गंगोट पंचायत के उप प्रधान की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर भेजा गया व लाखों की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया।
Leave a Reply