रिकांगपिओ, 16 दिसंबर : जनजातीय जिला किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र आसरंग गांव में आयुष विभाग की और से एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला आयुष अधिकारी डॉ. इन्दु शर्मा ने की। स्वास्थ्य शिविर में डॉ संगीता नेगी, डॉ. आदित्य पुरी व डॉ. कपिल शर्मा ने 85 लोगों का स्वास्थ्य जांचा एवं निशुल्क औषधियां भी दी।
जिला आयुष अधिकारी डॉ इंदु शर्मा ने शिविर में मौजूद लोगों को आयुर्वेद पद्धति से स्वस्थ एवं निरोगी जीवन जीने के तरीके बताए। इस दौरान योग व्यायाम के बारे में भी चर्चा की गई। उन्होंने लोगों को अपनी जीवन शैली में ज्यादा से ज्यादा आयुर्वेद को अपनाने का सुझाव दिया।