नेरचौक, 16 दिसंबर : अभिलाषी शिक्षा समिति के फांउडर स्वर्गीय तुलसी राम अभिलाषी की 17वीं पुण्यतिथि पर उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। अभिलाषी ग्रुप के नेरचौक कैंपस में अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डा. आरके अभिलाषी और उनकी मैनेजमेंट ने स्वर्गीय तुलसी राम अभिलाषी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हे याद किया,तथा श्रद्धाजंलि दी।
गौरतलब है कि अभिलाषी ग्रुप के फाउंडर अध्यक्ष स्वर्गीय तुलसी राम अभिलाषी ने हेडमास्टर के पद से सेवानिवृत्त होकर 21 मई 2001 को अभिलाषी ग्रुप की स्थापना की थी। एक छोटे से कोचिंग सेंटर से शिक्षा के क्षेत्र में सफर की शुरुआत करने वाले अभिलाषी ग्रुप ने अपनी यूनिवर्सिटी तक का सफर पूरा किया है। अभिलाषी ग्रुप की गिनती अब देश के अग्रणी शिक्षण ग्रुपों में होती है। यहां देश के करीब 12 राज्यों के छ हजार से भी ज्यादा छात्र तकरीबन 50 पीजी, यूजी, डिप्लोमा और पीएचडी कार्यक्रमों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
अभिलाषी ग्रुप के पांच बेहद ही शानदार कैंपस हैं। अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आरके अभिलाषी का कहना है कि बेहतरीन सुविधाओं के साथ छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन मुहैया कराना ही उनका उद्देश्य है। एडमिशन से लेकर परीक्षा परिणामों और प्लेसमेंट तक हर साल अभिलाषी ग्रुप के संस्थान आगे रहते हैं। डा. अभिलाषी ने निरंकारी मंडल की प्रमुख माता सुदीक्षा जी महाराज को भी याद किया। उन्होंने कहा कि उनके आर्शीवाद और छात्रों व अभिावकों के विश्वास व स्टाफ के योगदान और मैनेजमेंट के सदस्यों की मेहनत और सोच से अभिलाषी ग्रुप निरंतर उच्चाईयों की ओर बढ़़ रहा है।
इस मौके पर अभिलाषी ग्रुप के एमडी डॉ. ललित अभिलाषी, अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डा. नर्बदा, नरेंद्र कुमार, नीलम कुमारी और अभिलाषी ग्रुप के जीनियस स्कूल की प्रबंधक प्रियंका अभिलाषी आदि लोग मौजूद रहे।