कांगड़ा / आशीष शर्मा : केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में बड़े उत्साह के साथ वीरवार को स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ की गई। इस अवसर में स्वाति अग्रवाल प्राचार्या ने केन्द्रीय विद्यालय नलेटी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, और संचालक महोदय ने कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। प्राचार्य महोदया ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 60वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में पधारे हुए सभी मेहमानों, छात्रों, पूर्व छात्रों व शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने झूला कविता, दादा जी की छड़ी, डांडिया नृत्य किया। वहीं, बच्चों ने फैशन शो के जरिए अपनी कला से सबका मन मोह लिया। लेजी डांस और दादा दादी पर कविता ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। जेनिका ठाकुर ने दादा दादी दिवस के उपलक्ष में एक भाषण प्रस्तुत किया। स्नेहलता परमार ने विद्यालय परिवार को इस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के विकास के सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया। रविन्द्र छिन्दा ने दादा दादी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
कक्षा ग्यारहवीं के छात्र सुमित ने पूर्व छात्र मिलन समारोह के उपलक्ष में अपने विचार रखे। एलुमनी के सदस्यों ने भी अपने विचार रखे और विद्यालय में बिताए हुए समय को याद किया तथा होनहार छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया। अंत में बच्चों ने नाटी पेश की और विद्यालय प्रांगण में बैठे हुए सभी मेहमानों ने इस नाटी का आनंद लेते हुए नाटी में भाग लिया
Leave a Reply