मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यपाल से की भेंट 

शिमला, 14 दिसंबर : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से पहली बार शिष्टाचार भेंट की। 

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में सुखविंदर सिंह सुक्खू की बेहतर कार्यशैली देखी है। उनके पास एक बेहतर टीम है, जोकि सभी प्रशासनिक कार्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल को विकास पथ पर अग्रसर रखने के लिए राज्यपाल का बहुमूल्य मार्गदर्शन सदैव अपेक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि विकास के क्षेत्र में हिमाचल देश का आदर्श राज्य बनकर उभरे। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से सभी विधायकों का परिचय भी करवाया।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *