17 व 18 दिसंबर को तकीपुर में आयोजित होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव

कागड़ा, 12 दिसंबर :  जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी एन.पी गुलेरिया ने बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा प्रदेश की युवा प्रतिभा को खेल स्पर्धाओं के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभागिता का अवसर प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि सांस्कृकि गतिविधियों में जिला की युवा प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए विभाग द्वारा 17 व 18 दिसम्बर, 2022 को अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इन विधाओं में कर सकेंगे प्रतिभागिता-

उन्होंने बताया कि इस युवा उत्सव में लोक गीत, लोक नृत्य, एकांकी (वन एक्ट प्ले), शास्त्रीय गायन, तबला वादन, बांसुरी वादन, सितार वादन, हारमोनियम वादन लाइट, कत्थक नृत्य, वाग्मिता (आशु भाषण) और पारंपरिक/लोक वाद्य यंत्र आदि विधाओं में जिला के युवा भाग ले सकते हैं।

यह ले सकेंगे भाग…. 

उन्होंने बताया कि लोक गीत, लोक नृत्य तथा पारंपरिक/लोक वाद्य यंत्र हिमाचली लोक संस्कृति पर आधारित होने चाहिए। इन विधाओं में सहभागिता के लिए खण्ड स्तर से चयनित दलों एवं गत वर्ष प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे दलों का प्रवेश मान्य होगा। वहीं एकांकी (वन एक्ट प्ले), शास्त्रीय गायन, तबला वादन, बांसुरी वादन, सितार वादन, हारमोनियम वादन लाइट तथा कत्थक नृत्य हेतु जिला स्तर पर सीधा प्रवेश होगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सीधी प्रविष्टियां 16 दिसम्बर 2022 तक युवा सेवा एवं खेल विभाग धर्मशाला के कार्यालय में ई-मेल [email protected] के माध्यम से आमंत्रित की जाती हैं। उन्होंने बताया कि मंच पर सहयोगी वादक इत्यादि के अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है।

एन.पी गुलेरिया ने बताया कि युवा उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी और दल 17 दिसंबर 2022 को सुबह 11 बजे तक अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी मौसमानुसार वस्त्र तथा दैनिक उपयोग की वस्तुएं साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल तक आने जाने का साधारण बस किराया तथा दैनिक भत्ता विभागीय नियमानुसार दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-222317 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *