नाहन,12 दिसंबर : जिला विधिक सहायता प्राधिकरण की सचिव माधवी सिंह ने जानकारी दी है कि जिला के पांवटा उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत भंगाणी तथा राजपुरा में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भंगाणी पंचायत में शिविर आगामी 14 दिसम्बर को जबकि राजपुरा में 21 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। माधवी सिंह ने दोनों ग्राम पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों तथा ग्रामीण लोगों से इन शिविरों में भाग लेने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि शिविरों में न्यायाधीशों तथा अधिवक्ताओं द्वारा मौलिक अधिकारों सहित अनेक कानूनी पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाती है। प्रत्येक नागरिक को न्याय प्राप्त करने का अधिकार है और आर्थिक अभाव के चलते भी व्यक्ति को निशुल्क न्याय प्रदान करने का प्रावधान है। इस बारे शिविर में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
Leave a Reply