छात्रों ने नाटी प्रस्तुत कर झटका पहला स्थान
चैलचौक, 07 दिसंबर : महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय मुलाना-अम्बाला द्वारा तीन दिवसीय फार्मा कार्निवाल में अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक के छात्रों ने अंतर विश्वविद्यालय नाटी प्रतिस्पर्धा में प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। फार्मा कार्निवाल में पूरे देश भर से विभिन्न नामी शिक्षण संस्थानों व विश्वविद्यालयों के छात्रों ने अपनी हाजिरी दर्ज करवाई।
इस कार्निवाल में अभिलाषी विश्वविद्यालय के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति को बहुत ही सुन्दर नाटी द्वारा प्रस्तुत किया। जिसका वहां पर पूरे देशभर से उपस्थित सभी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया व प्रशंसा की। अभिलाषी विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस अंतर विश्वविद्यालय प्रतिस्पर्धा में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। वहीं महर्षि मारकंडेश्वर विवि प्रशासन ने प्रथम आये छात्रों को ट्राफी, बीस हज़ार इमो क्वाइन व सर्टिफिकेट्स वितरित कर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता की सफलता में विवि के एडमिशन व प्लेसमेंट डायरेक्टर डॉ शैम्पी दुग्गल और असिस्टेंट प्रोफेसर आशिमा महाजन ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। अभिलाषी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ आरके अभिलाषी, प्रो चांसलर डॉ एलके अभिलाषी, वाइस चांसलर प्रोफेसर एचएस बनयाल, अभिलाषी एजुकेशन सोसाइटी के सेक्रेटरी नरेंद्र कुमार व विवि के रजिस्ट्रार ई. कपिल कपूर ने पुरस्कृत छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है l