धर्मशाला कॉलेज में हुआ अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

देश-विदेश के विद्वानों ने रखे अपने विचार

धर्मशाला, 04 दिसम्बर : राजकीय डिग्री कॉलेज धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में अंतर्राष्ट्रीय बहु विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदेशभर के महाविद्यालयों आए हुए 150 के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति डॉ. देवदत्त शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।

 डॉ. शर्मा ने अपने विचारों को साझा करते हुए बहु विषयक और आंतरिक विषयक का संबंध बताते हुए विद्यार्थियों-शोधार्थीयों को आंतरिक अभियांत्रिकी को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बौद्धिक दर्शनशास्त्र के प्रवक्ता टेंज़िंग डेम्छो मौजूद रहे। शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्होंने करुणा और प्रेम से मानसिक स्वच्छता करते हुए समृद्ध संसार में व्यक्ति के योगदान पर बल दिया। स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म के प्रोफेसर महिंद्रा चंद भी संगोष्ठी में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस अवसर पर विदेशी आगंतुकों में अमेरिका से डॉ. क्रिश्चियन जेम्स माॅर्गन, नेपाल से श्री विवेक दत्ता और इटली से नीरज जोली ने रिसोर्स पर्सन के रूप में अपने विचारों को प्रतिभागियों से साझा किया। संगोष्ठी में तकनीकी सत्रों का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रदेशभर के महाविद्यालय से आए हुए प्रवक्ताओं और शोधकर्ताओं ने अपने विचार रखे।

प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार संरक्षक के नेतृत्व में डॉक्टर अजय सिंह कटोच एसोसिएट प्रोफेसर (कांफ्रेंस कन्वीनर), डॉ. संजय पठानिया एसोसिएट प्रोफेसर (कांफ्रेंस कोऑर्डिनेटर), डॉ अमित कटोच (कॉन्फ्रेंस सचिव) और डॉ अखिल गौतम ने कन्वीनर ऑर्गेनाइजिंग समिति के रूप में कार्यक्रम का संचालन किया। संगोष्ठी में सार पुस्तक का भी विमोचन किया गया। महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग ने संगोष्ठी को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *