ऊना, 04 दिसंबर : पुलिस थाना बंगाणा के तहत सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। यहां कार व स्कूटी की टक्कर में दो युवक जख्मी हुए है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर गाड़ी चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में विक्रम निवासी रायपुर मैदान ने बताया कि शनिवार रात्रि स्कूटी पर अनिल कुमार के साथ सवार होकर निजी काम से ऊना जा रहा था। कुछ दूरी पर पहुंचने पर थानाकलां की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कार ने गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी। हादसे में विक्रम व अनिल कुमार को चोटें पहुंची हुई है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया।
डीएसपी हेडक्वार्टर अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कार चालक दीक्षित गुप्ता चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply