किन्नौर, 02 नवंबर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर द्वारा रिकांगपिओ स्थित एडीआर केंद्र में भौतिक रूप से कल्पा व चगांव के महिला मंडलों के लिए आगामी 05 दिसंबर 2022 को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निशांत वर्मा ने बताया कि अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सत्र न्यायाधीश किन्नौर स्थित रामपुर बुशहर के निर्देशानुसार इस जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य विभिन्न महिला मंडलों की महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम व महिला अधिकारों से संबंधित जानकारी देना तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करना है।
Leave a Reply