डॉ. ललित अभिलाषी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नेरचौक, 02 दिसंबर : अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विश्व एडस दिवस के मौके पर कॉलेज के रेड रिबन क्लब ने नेरचौक बाजार में जागरूकता रैली का आयोजन किया। इसके अलावा प्रशिक्षुओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दिया गया। अभिलाषी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ललित अभिलाषी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को कॉलेज से रवाना किया।
जागरूकता रैली कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सपना सेन की इंचार्ज शिप में निकाली गई। इससे पहले संस्थान की असिस्टेंट प्रोफेसर तथा रेड रिबन क्लब की समन्वयक डॉ. सीता मितल ने छात्रों को एचआईवी के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने इसके बचाव के बारे में भी बहुत सारे सुझाव दिए।
इसके अलावा संस्थान और विभिन्न स्कूलों में टीचिंग प्रैक्टिस के लिए गए संस्थान के बीएड के प्रशिक्षुओं ने अनेको कार्यक्रम आयोजित किए। इस कार्यक्रम में भाषण, पोस्टर और स्लोगन आदि प्रतियोगिता करवाई गई। इस मौके पर अभिलाषी ग्रुप के सचिव नरेंद्र कुमार, नीलम कुमारी, प्रियंका अभिलाषी और संस्थान की प्रिंसिपल डॉ. नर्बदा, वाइस प्रिंसिपल सपना गोयल एवं स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे।
Leave a Reply