सोलन, 29 नवंबर : हिमाचल प्रदेश में इन दिनो एनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान के तहत रक्त की कमी वाले बच्चे की जांच की जा रही है। उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों सहित स्कूलों में दवाई दी जा रही है। इसी कड़ी में जिला सोलन के धर्मपुर स्वास्थ्य खंड में 86 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है, तथा आगे का टारगेट भी पूरा किया जा रहा है।
वहीं, बच्चों के उचित खान पान का आग्रह चिकित्सकों द्वारा अभिभावकों से किया जा रहा है। हमारे संवाददाता से बात करते हुए धर्मपुर स्वास्थ्य विकास खंड अधिकारी डॉ. कविता शर्मा ने बताया कि एनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान के तहत धर्मपुर स्वास्थ्य ब्लाक में 86 प्रतिशत बच्चों की जांच की जा चुकी है।