धर्मशाला में क्षेत्रीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ

धर्मशाला, 26 नवम्बर: साईं इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में शनिवार को क्षेत्रीय डाक बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभरम्भ किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान अधीक्षक डाकघर धर्मशाला सरेन्द्र पाल शर्मा द्वारा मैकलॉडगंज और बीड पर पिक्टोरिअल कलेक्शन का विमोचन किया गया I

पिक्टोरिअल कलेक्शन पर जानकारी देते हुए अधीक्षक ने बताया कि यह एक पोस्ट मार्क किसी पर्यटक/ धार्मिक/ ऐतिहासिक या महत्वपूर्ण स्थान या चीज को उजागर करने वाली प्रतिकृति अथवा तस्वीर दिखाता है। इसी के आधार पर तैयार किये गये विशेष कलेक्शनों (मैक्लॉडगंज और बीड) का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर कमल शर्मा सहायक अधीक्षक, तेजस्वी महाजन निरीक्षक, मधु सुदन वरिष्ट डाक टिकट संग्रहक  रिजुल गिल डाकटिकट संग्रहक व आकांक्षा सूद / कार्यालय सहायक, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *