सोलन में 24 व 25 नवंबर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

सोलन, 23 नवंबर : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 व 25 नवम्बर, 2022 (दो दिन) को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक आंजी, समलेच, शराणू, नगाली, सुमती, चेवा, बड़ोग, बारा, करोल, कोरों-कैंथड़ी, लघेचघाट, पाॅवर हाउस रोड़, पोस्ट ऑफिस सपरुन, आयुर्वेदिक अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी फेज़ 1 और 2, रबोन, एससीईआरटी, निगम विहार, दयोंघाट, पडगल, काईलर, दयोठी, तार फैक्टरी, घट्टी, लवीघाट, डोमीनोज़, सपरुन गुरूद्वारा, ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

demo pic

यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *