बिलासपुर, 21 नवंबर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बिलासपुर जिला में 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्वस्थ रखने के मकसद एल्बेंडाजोल व विटामिन ए की डोज दी गयी है। गौरतलब है कि छोटे बच्चों के पेट में अक्सर कीड़े होने की समस्या रहती है, जिसके चलते जो भी खाते हैं उनके शरीर पर नहीं लग पाता है। शरीर में कमजोरी आने लगती है, तथा खून की कमी होने का भी खतरा बन जाता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में 01 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को साल में दो बार एल्बेंडाजोल व विटामिन ए की डोज दी जाती है ताकि बच्चे शारीरिक कमजोरी व खून की कमी का शिकार ना हो सके। वहीं इस अभियान के तहत जिला के विभिन्न स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 01 से 19 वर्ष के 1,04,224 पात्र बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां दी जा रही हैं।
वहीं, 01 से 05 वर्ष के 26,287 नन्हे बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है। यही नहीं इस अभियान के तहत अगर कुछ बच्चे छूट भी जाते हैं तो उन्हें 25 नवंबर को एल्बेंडाजोल व विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर परविंदर सिंह का कहना है कि समय रहते आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में एल्बेंडाजोल व विटामिन ए की खुराक पहुंचा दी गयी है। सभी पात्र बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस के इस मौके पर खुराक मिल सके, ताकि बच्चे कमजोरी व खून की कमी का शिकार ना हो सके।
Leave a Reply