नेरचौक, 19 नवंबर : अभिलाषी ग्रुप के जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नेरचौक में स्कूल के शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए विद्यार्थी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला के प्रधानाचार्य रंजीत सिंह ठाकुर ने की। समारोह की कार्यवाही स्कूल गान के एक मधुर प्रेरक गायन के साथ हुई। प्रधानाचार्य ने छात्रों को अलंकरण से सम्मानित किया और शपथ दिलवाई।
अलंकरण से अलंकृत विद्यार्थियों को स्कूल के प्रति उनके कर्तव्यों है, और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। जमा दो की छात्रा प्रीति को स्कूल कोऑर्डिनेटर, ध्रुव गुलेरिया को हैड ब्वाय, गौरी को स्कूल हैड गर्ल, ओजस्वी को स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन, पारस तथा हिमानी को स्कूल डिसिप्लिन इंचार्ज, भूमिका का कल्चर एक्टिविटी इंचार्ज, प्रीति तथा दिव्यांशी को- करिकुलर एक्टिविटीज इंचार्ज तथा अर्पिता को एकेडमिक इंचार्ज बनाया गया।
इस मौके पर अभिलाषी शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर आरके अभिलाषी, प्रबंध निदेशक डॉक्टर ललित अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार, पाठशाला प्रबंधक प्रियंका अभिलाषी तथा पाठशाला के प्रधानाचार्य रंजीत सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों, अध्यापकों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।
Leave a Reply