कुल्लू,15 नवंबर : कॉन्वेंट स्कूल में नौनिहालों ने फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी नौनिहालों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने मोर, कश्मीरी, लाहौली, कुल्लवी, पंजाबी, आर्मी,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि पोशाकों में प्रस्तुति दी।
सभी बच्चों ने अपने- अपने किरदारों को बखूबी निभाया। प्रतियोगिताओं में अभिभावकों का बहुत अधिक योगदान था। सभी नौनिहाल ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में अनीता, सलोनी एवं सविता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार प्री . नर्सरी से आहाना प्रथम, आहान दूसरे तथा इवाना पॉल तीसरे स्थान पर रही।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी से प्रथम स्थान तानिया, दूसरा स्थान सम्राट सहाय तथा तीसरा स्थान अमृता एवं सर्वज्ञ ने प्राप्त किया। इसके साथ ही नौनिहालों में प्रथम विवान, महंत एवं केवांशी, दूसरा स्थान मारवी तथा तीसरा स्थान आराध्या एवं श्रेयस ने प्राप्त किया।
नौनिहालों के साथ उनकी कक्षा अध्यापिका का खूब योगदान रहा। स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार ने नौनिहालों की प्रस्तुति की खूब प्रशंसा की व कहा कि नौनिहालों की भांति अपने काम के प्रति ईमानदारी व सच्चाई के साथ आगे बढ़ना चाहिए। प्रतियोगिता में मंच संचालन शिम्पू शर्मा ने किया।
Leave a Reply