शिक्षकों ने स्टूडेंट्स को दिया लंच
ऊना,14 नवंबर : बाल दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्रा विद्यालय में सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्कूल की छात्राओं में टग ऑफ वार, सेक रेस, स्पून मार्बल रेस और ब्रिक रेस का आयोजन करवाया गया। स्कूल की उप प्रधानाचार्य प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।
वहीं दोपहर बाद शिक्षकों के योगदान से छात्राओं के दोपहर के भोजन का भी इंतजाम किया गया। शिक्षकों ने सभी छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और वहीं उनके उज्जवल भविष्य को लेकर भी उन्हें अहम टिप्स दिए गए। जिला मुख्यालय के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय में सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा के दिशा निर्देश पर उप प्रधानाचार्य प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में कई इवेंट्स करवाए गए। जिनमें टग ऑफ वार, सेक रेस, स्पून मार्बल रेस और ब्रिक रेस शामिल रहे।
स्कूल की उप प्रधानाचार्य प्रेरणा शर्मा ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर छात्राओं के बीच विभिन्न खेल और फन गेम्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्राओं ने काफी उत्साह से भाग लिया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में छठी से आठवीं तक सभी छात्राओं को मिड डे मील का प्रावधान रहता है लेकिन 9वी से जमा दो तक की सभी छात्राओं को स्कूल के अध्यापकों द्वारा आज विशेष रूप से दोपहर भोजन की व्यवस्था की गई है।
Leave a Reply