बिलासपुर, 13 नवंबर : पुलिस थाना घुमारवीं के तहत पन्याला के समीप एक बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला को चोटे आई हैं। घायल महिला के परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस थाने में कर दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नरेश कुमार पुत्र रामदास निवासी बाड़ी भगोट ने कहा कि वह अपनी माता जुध्या देवी और अपने छोटे भाई पंकज के साथ पन्याला में स्थित मंदिर में माथा टेकने के लिए गई थी। इस दौरान एक बाइक सवार (CH 01BG 4479) ने टक्कर मार दी।
हादसे में महिला के सिर, बाजू, व टांगों पर चोटे आई हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है।
Leave a Reply