सोलन, 08 नवंबर : गुरु नानक देव जी का 553 वां प्रकाश पर्व को सोलन में धार्मिक आस्था के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सोलन स्थित सपरून गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए।
इस दौरान कीर्तन दरबार का भी आयोजन किया गया। स्थानीय रागी जत्थो सहित विशेष रूप से भाई सुखविंदर सिंह मुंबई वाले ने विशेष रूप से कीर्तन कर संगतो को गुरु नानक देव जी के बताये रास्ते पर चलने को प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी धर्मो के लोगो ने गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाया।
वही, प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों की प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया । इस दौरान गुरु का लंगर अटूट बरता, गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून के प्रधान जितेंद्र सिंह ने बताया कि गुरु नानक देवी जी के 553 प्रकाश पर्व को धूमधाम के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने सभी को आपसी भाईचारे व एकता व अखंडता का संदेश दिया था जिस पर सभी को चलना चाहिए।
Leave a Reply