शिमला में अब तक 4660 मतदाताओं ने डाले डाक मतपत्र 

शिमला, 08 नवंबर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला में बीते कल 07 नवंबर 2022 तक 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं शारीरिक रूप से अक्षम अनुपस्थित मतदाताओं के 4660 पोस्टल बैलेट मत प्राप्त किए गए है।

विधानसभा क्षेत्र चौपाल से 304, विस क्षेत्र ठियोग से 915, विस क्षेत्र कुसुंपती से 398, विस क्षेत्र शिमला शहरी से 254, विस क्षेत्र शिमला ग्रामीण से 544, विस क्षेत्र जुब्बल कोटखाई से 847, विस क्षेत्र रामपुर से 650 एवं विस क्षेत्र रोहड़ू से 748 पोस्टल बैलेट प्राप्त किए गए है। उन्होंने कहा कि जिला के सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता एवं शारीरिक रूप से अक्षम कुल 18113 मतदाता है, जिनके लिए अब तक कुल 4984 पोस्टल बैलेट जारी किए गए है। 

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जिला में आवश्यक सेवाओं से जुड़े मतदाताओं को 11 बैलट पेपर जारी किए गए है जिसमे से अब तक 10 बैलट मत प्राप्त किए जा चुके है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *