नेरचौक, 06 नवंबर : अभिलाषी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सीनियर छात्राओं की विदाई के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। हर्षोल्लास के माहौल में आयोजित फेयरवेल पार्टी में शैलजा को मिस फेयरवेल, मंजू मिस रनरअप, माधुरी मिस अटायर व मुस्कान को मिस स्माईल का खिताब दिया गया।
अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आरके अभिलाषी ने फेयरवेल पार्टी में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. दीपक शांडिल्य, वाइस प्रिंसिपल निशा कुमारी और एडमिनिस्ट्रेटर पदम सिंह ने मुख्य अतिथि समेत आए हुए मेहमानों अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ. नर्बदा और ग्रुप के सचिव नरेंद्र कुमार व नीलम कुमारी का शाल और टोपी से सम्मान और स्वागत किया।
इस मौके पर डा. आरके अभिलाषी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। नर्सिंग के क्षेत्र में शानदार अवसरों को लेकर छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
Leave a Reply