चैलचौक, 04 नवंबर : अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक में बीएससी एमएलटी के नए छात्रों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। हर्षोल्लास के माहौल में आयोजित समारोह में शिवानी को मिस तथा विजय कुमार को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. आरके अभिलाषी ने नए छात्रों का स्वागत किया।
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी अभिलाषी यूनिवर्सिटी का हिस्सा बनने के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होने छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया और छात्रों को नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी। यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डा. एलके अभिलाषी ने छात्रों को स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में अपना कैरियर शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. एचएस बनयाल ने भी छात्रों को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद और स्वास्थ्य विज्ञान विभाग के डीन डॉ. डीके मिश्रा ने छात्रों को स्वास्थ जीवन के लाभ और मानव जीवन के मूल्यों के बारे में बताया।
वहीं, विभाग की समन्वयक डा. आकृति गुलेरिया ने भी अपने प्रेरक शब्दों से नए छात्रों का स्वागत किया। इस पाठ्यक्रम के लाभों और इस क्षेत्र में सरकारी और निजी दोनों जगह नौकरियों के असंख्य अवसरों से अवगत कराया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार इंजीनियर कपिल कपूर, परीक्षा नियंत्रक पीसी ठाकुर और विभिन्न संकायो के डीन तथा शिक्षण और गैर शिक्षक कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Leave a Reply