चंबा , 02 नवंबर : सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत जिले में मिशन 277 के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने के उद्देश्य से आज मतदान केंद्र दर्डा, मनोला , बकरोटा और केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिला रोजगार अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप, अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम डलहौजी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय विद्यालय बनीखेत व मतदान केंद्र बकरोटा और मनोला में विभिन्न मतदान जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि इससे पहले मतदान केंद्र द्रड्डा में भी मतदाता जागरूकता से संबंधित बहुआयामी गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिहार के विद्यार्थियों ने भाषण और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
गौरतलब है कि मिशन 277 के तहत जिला में उन मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें गत चुनावों के दौरान मतदान 60 प्रतिशत से कम रहा था। इस दौरान उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क, उपमंडल नोडल अधिकारी स्वीप डलहौजी प्रियंका ठाकुर सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।