सोलन, 02 नवंबर : निर्वाचन अधिकारी एवं उप मण्डलाधिकारी अर्की कार्यालय में 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त (50-अर्की) के सामान्य पर्यवेक्षक उदय नारायण दास की उपस्थिति में दूसरी रेडमनाईजे़शन की गई।
रेडमी नाईजेशन का कार्य निर्वाचन अधिकारी एवं उप मण्डलाधिकारी अर्की केशव राम की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया, जिसमें 197 ईवीएम तथा 227 वीवीपैट मशीनों की छंटनी की गई। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply