चैलचौक, 01 नवंबर : अभिलाषी विश्वविद्यालय में भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर अभिलाषी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ आरके अभिलाषी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और उनके भारत निर्माण के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता के संदर्भ में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए तथा विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ आरके अभिलाषी, प्रो चांसलर डॉक्टर एलके अभिलाषी और वाइस चांसलर प्रोफेसर एचएस बनयाल ने छात्रों तथा शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी छात्रों शिक्षकों ने एक साथ मिलकर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।