नेरचौक, 31 अक्तूबर : अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलमा में राष्ट्रीय एकता दिवस पर समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई।
महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉक्टर नीलम ने बताया कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधना है, जिसमें बिना किसी भेदभाव के सभी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। पाठशाला के उप- प्रधानाचार्य अविनाश ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह भारत के एक बहुत बड़े स्वतंत्र सेनानी थे। सभी राज्यों को मिलाकर भारत को एक स्वतंत्र एवं अखंड संघ बनाने में सबसे बड़ा योगदान सरदार वल्लभभाई पटेल का ही है। इस अवसर पर अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित रहे।