मतदान अधिकार ही नहीं बल्कि हर नागरिक का मौलिक कर्तव्य
कांगड़ा / आशीष शर्मा : प्रशासन ने विधानसभा चुनावों में कांगड़ा जनपद में सभी मतदाताओं की सहभागिता तय बनाने को एक अनूठी पहल की है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने मतदाताओं को आमंत्रण पत्र देकर 12 नवंबर को मतदान करने और लोकतंत्र के लोकपर्व में भाग लेने का न्यौता दिया है। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के तहत शनिवार को फतेहपुर और ज्वाली में आयोजित कार्यक्रम के जरिए इस मुहिम की शुरुआत की।
इस मौके पर उन्होंने सांकेतिक तौर पर मतदाताओं को आमंत्रण पत्र सौंपे। साथ ही उनकी कलाई पर मतदान में भागीदारी की अपील की, और स्टैम्प लगाकर इस प्रेरणादायक मुहिम का शुभारम्भ किया। उन्होंने ‘मतदान से कोई भी मतदाता न छूटे’ के संदेश वाली मतदाता हस्ताक्षर दीवार पर हस्ताक्षर कर हर मतदाता से मतदान प्रक्रिया में बढ़चढ़ भाग लेने का आग्रह किया।
बता दें, कांगड़ा जिला प्रशासन की ये पहल लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने और कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने को समर्पित है। फतेहपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल और आईटीआई ज्वाली में स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित इन मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में स्वीप की जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त गन्धर्वा राठौड़, आईएएस (प्रोबेशनर) सहायक आयुक्त ओम कांत ठाकुर तथा निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) फतेहपुर और निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) ज्वाली से उपस्थित रहे।
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि इस मुहिम में जिले में 12 नवम्बर को मतदान में भाग लेने के साथ मतदान के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए प्रत्येक घर तक आमंत्रण पत्र पहुंचाने का प्रयास रहेगा। इसके साथ ही मतदाताओं की कलाई पर मतदान में भागीदारी की अपील की स्टैम्प लगाकर ‘आओ मतदान करें, हम भी करेंगे’ चुनाव प्रक्रिया में सबकी सहभागिता तय बनाने पर बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस मुहिम को सभी लोगों तक पहुंचाने में सम्बंधित क्षेत्र के बीएलओ का महत्वपूर्ण योगदान है। इस मुहिम को अस्पतालों, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियों सहित अन्य सरकारी संस्थानों के माध्यम से भी लोगों तक पहुंचाने के प्रयास किये जाएंगे।
Leave a Reply